मार्च 25, 2022
जे.एस.एम फिल्म प्रोडक्शन तहत फिल्म की घोषणा की निर्माता रविशंकर मिश्र ने
गोरखपुर देशभर में वेबसीरिज और फिल्मों का चलन अब तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां इन दिनों ओ.टी.टी प्लेटफार्म की मात्रा बहुत बढ़ गई है. जहां आए दिन एक नया ओ.टी.टी लॉन्च हो रहा है. इस कड़ी में अब खबर है कि,
भारतीय रेल पर फिल्म बनाई जाएगी यह फिल्म जे.एस. एम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माण होगा. निर्माता रविशंकर मिश्र देवरिया उत्तर प्रदेश से हैं आपको बता दें, ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी गौरतलब है कि रविशंकर एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म करने में भी काफी सक्रिय हैं रविशंकर मिश्र जी हिंदी भोजपुरी साउथ हिंदी टीवी सीरियल में अभिनय कीए है* तथा अब निर्माता रविशंकर मिश्र इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं उनका लक्ष्य दर्शकों के एक बड़े वर्ग तक पहुंचना है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन शुक्ला व साउथ के सुपरस्टार सोनू सूद है बॉलीवुड के अभिनेता / निर्देशक महेश मांजरेकर व अभिनेता प्रदीप काबरा हैं इस फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ज्ञान अवस्थी लखीमपुर खीरी से हैं। इस फिल्म के विशेष सहयोगी श्री कृष्णा मरीन सर्विसेज के मालिक श्री हरे राम तिवारी, श्री विनय मणि जी दिल्ली, श्री मनोज तिवारी मृदुल दिल्ली सांसद, श्री देवेश तिवारी दिल्ली, सरदार रविन्द्र सिंह पानीपत, श्री अजय तिवारी उर्फ राजू बाबा परसिया अहीर देवरिया, श्री अरुणेश तिवारी उर्फ पिंकू हरनोउठा, श्री शैलेंद्र दिक्षित उर्फ गुड्डू देवरिया रामनाथ, श्री सुदीप तिवारी उर्फ चंदन परसिया अहीर, श्री मनधता सिंह उर्फ "सोनू" बैदा कुँवर, श्री सत्येंद्र मिश्रा उर्फ बाबा बैदा कुँवर, आदित्य जायसवाल अम्बेडकर नगर, सोनू वर्मा गोपाल जी देवरिया, मोनू वर्मा वैष्णवी हनुमान मंदिर देवरिया, श्री पंजाब मिश्रा कतरारी, श्री विशाल मिश्रा ट्यूबेल कालोनी, श्री मणिशंकर मिश्रा देवरिया से है,श्री आशुतोष मणि विक्रमपुर बाँसपार,श्री गजेंद्र मणि वार्ड मेंबर देवरिया खास से, श्री विशाल यादव पैकोली महाराज रुद्रपुर, श्री राजन सिंह रुद्रपुर, श्री डी. एल. राठौर उदयपुर राजस्थान, और एडवोकेट अखंड शाही देवरिया तथा इस फिल्म के *पी.आर.ओ.* *रवि सिंह वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर गोरखपुर से* श्री दीपक सिंह उर्फ गब्बू प्रधान परसिया जद्दु , श्री रितेश सिंह विशेन परसिया जद्दु से हैं, राहुल सिंह राघव नगर बॉय जॉन, सि.टी.आई अशोक पाण्डेय जी गोरखपुर, टी.टी.ई मोहम्मद सरफराज हुसैन जी लखनऊ, कन्हैया शुक्ला लखीमपुर खीरी, अभिनेत्री परी सिंह कानपुर, अंकित दुबे जौनपुर, आशीष मिश्रा जौनपुर, नित्यानंद सिंह तेलिया कला, सोनू एडिटर देवरिया, सुमित आर्या म्यूजिक बॉक्स यूटूबर पटना बिहार, फिल्म के संबंध में जब जानकारी *इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जोनल संरक्षक टी.एन पाण्डेय को हुई* उन्होंने स्वागत करते हुए कहा रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे टिकट चेकिंग स्टाफ भाइयों को ऊपर फिल्म बनने जा रही है शायद फिल्म देखकर अधिकारियों की आंख खुले और रविशंकर मिश्र जी पर सभी जनता का आशीर्वाद मिला है और उम्मीद है मिलता रहेगा