Breaking

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

मार्च 25, 2022

जे.एस.एम फिल्म प्रोडक्शन तहत फिल्म की घोषणा की निर्माता रविशंकर मिश्र ने

गोरखपुर देशभर में वेबसीरिज और फिल्मों का चलन अब तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां इन दिनों ओ.टी.टी प्लेटफार्म की मात्रा बहुत बढ़ गई है. जहां आए दिन एक नया ओ.टी.टी लॉन्च हो रहा है. इस कड़ी में अब खबर है कि,
भारतीय रेल पर फिल्म बनाई जाएगी यह फिल्म जे.एस. एम फिल्म प्रोडक्शन के  बैनर तले निर्माण होगा. निर्माता रविशंकर मिश्र देवरिया उत्तर प्रदेश से हैं आपको बता दें, ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी गौरतलब है कि रविशंकर एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म करने में भी काफी सक्रिय हैं रविशंकर मिश्र जी हिंदी भोजपुरी साउथ हिंदी टीवी सीरियल में अभिनय कीए है* तथा अब निर्माता रविशंकर मिश्र इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं उनका लक्ष्य दर्शकों के एक बड़े वर्ग तक पहुंचना है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन शुक्ला व साउथ के सुपरस्टार सोनू सूद है बॉलीवुड के अभिनेता / निर्देशक महेश मांजरेकर व अभिनेता प्रदीप काबरा हैं  इस फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ज्ञान अवस्थी लखीमपुर खीरी से हैं।  इस फिल्म के विशेष सहयोगी श्री कृष्णा मरीन सर्विसेज के मालिक श्री हरे राम तिवारी, श्री विनय मणि जी  दिल्ली, श्री मनोज तिवारी मृदुल दिल्ली सांसद, श्री देवेश तिवारी दिल्ली, सरदार रविन्द्र सिंह पानीपत, श्री अजय तिवारी उर्फ राजू बाबा परसिया अहीर देवरिया, श्री अरुणेश तिवारी उर्फ पिंकू हरनोउठा, श्री शैलेंद्र दिक्षित उर्फ गुड्डू देवरिया रामनाथ, श्री सुदीप तिवारी उर्फ चंदन परसिया अहीर, श्री मनधता सिंह उर्फ "सोनू" बैदा कुँवर, श्री सत्येंद्र मिश्रा उर्फ बाबा बैदा कुँवर, आदित्य जायसवाल अम्बेडकर नगर, सोनू वर्मा गोपाल जी देवरिया, मोनू वर्मा वैष्णवी हनुमान मंदिर देवरिया, श्री पंजाब मिश्रा कतरारी, श्री विशाल मिश्रा ट्यूबेल कालोनी, श्री मणिशंकर मिश्रा देवरिया से है,श्री आशुतोष मणि विक्रमपुर बाँसपार,श्री गजेंद्र मणि वार्ड मेंबर देवरिया खास से, श्री विशाल यादव पैकोली महाराज रुद्रपुर, श्री राजन सिंह रुद्रपुर, श्री डी. एल. राठौर उदयपुर राजस्थान, और एडवोकेट अखंड शाही देवरिया तथा इस फिल्म के *पी.आर.ओ.* *रवि सिंह वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर गोरखपुर से* श्री दीपक सिंह उर्फ गब्बू प्रधान परसिया जद्दु , श्री रितेश सिंह विशेन परसिया जद्दु से हैं, राहुल सिंह राघव नगर बॉय जॉन, सि.टी.आई अशोक पाण्डेय जी गोरखपुर, टी.टी.ई मोहम्मद सरफराज हुसैन जी लखनऊ, कन्हैया शुक्ला लखीमपुर खीरी, अभिनेत्री परी सिंह कानपुर, अंकित दुबे जौनपुर, आशीष मिश्रा जौनपुर, नित्यानंद सिंह तेलिया कला, सोनू एडिटर देवरिया, सुमित आर्या म्यूजिक बॉक्स यूटूबर पटना बिहार,    फिल्म के संबंध में जब जानकारी *इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जोनल संरक्षक टी.एन पाण्डेय को हुई* उन्होंने स्वागत करते हुए कहा रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे टिकट चेकिंग स्टाफ भाइयों को ऊपर फिल्म बनने जा रही है शायद फिल्म देखकर अधिकारियों की आंख खुले और रविशंकर मिश्र जी पर सभी जनता का आशीर्वाद मिला है और उम्मीद है मिलता रहेगा

मंगलवार, 22 मार्च 2022

मार्च 22, 2022

अमित हिंडोचा के प्यार के परवाने बने देशी स्टार समर सिंह, यमनी सिंह और मधु सिंह राजपूत

अयोध्या।। ए सी एच एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म प्यार का परवाने का  आज भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में महूर्त करके शुभारंभ कर दिया गया। इस फिल्म में मुख्य नायक देशी स्टार समर सिंह और उनके अपोजित नायिका यामिनी सिंह एवं मधु सिंह राजपूत है अयोध्या की पावन नगरी के खूबसूरत लोकेशन पर समर सिंह एवं यामिनी सिंह व मधु सिंह राजपूत का प्रेम त्रिकोण दृश्य का फिल्मांकन कर भोजपुरी फीचर फिल्म प्यार के परवाने का शुभारंभ किया गया 
इस अवसर पर सभी अतिथि गण उपस्थित रहे साथ में इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित हिंडोचा है वही को - प्रोड्यूसर यामिनी सिंह हैं यह जानकारी अमित हिंडोचा ने खुद दी। फिल्म का निर्देशन का बागडोर सुनील माझी के हाथ में हैं और उन्होंने बताया यह फिल्म  लव स्टोरी है जिसमे रोमांस व एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा। जिसे मशहूर भोजपुरी लेखक एस के चौहान ने लिखा है अन्य टेक्नीशियन की बात करें तो फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा है। कैमरामैन डीके शर्मा  है  प्रोडक्शन मैनेजर संजय कुमार सिंह उर्फ राजा भैया ,दर्शन जेटानिया है कार्यकारी निर्माता शाहनवाज हुसैन  है। पी आर ओ अरविंद मौर्या 
फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो देशी स्टार समर सिंह के साथ यामिनी सिंह ,मधु सिंह राजपूत, नूर तोबा ,अनूप अरोड़ा ,देव सिंह ,बालेश्वर सिंह, गिरीश शर्मा,विवेक पाण्डेय,बबलू पंडित, रेशमी पाठक , पप्पू सिंह राजपूत और वहां के अन्य लोकल कलाकार भी नजर आएंगे ।

रविवार, 13 मार्च 2022

मार्च 13, 2022

मुम्बई में शक्ति रत्न पुरस्कार 2022 का भव्य और शानदार आयोजन,

मुम्बई में शक्ति रत्न पुरस्कार 2022  का भव्य और शानदार आयोजन, प्रोड्यूसर इरम फरीदी के साथ मुंबई रफ़्तार न्यूज़ के शैलेश पटेल,और खबर २४ के पुष्कर ओझा ने किया सम्मानित
सूर्यवंशी ऎक्ट्रेस निहारिका रायजादा, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, अली खान, अरुण बख्शी, राम शंकर, स्नेहा शंकर, सुनील पाल, वीआईपी, आश्विन कौशल, डॉलफिन दुबे, नूतन जयंत, जेन्नी जाजसिंगर रविका, अपर्णा नाइनर, प्रोडूसर / एक्टर  शांतनु भामरे सहित कई सेलेब्रिटीज़ रहे उपस्थित 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह में 11 मार्च 2022 को मुम्बई रफ्तार न्यूज़ और खबर 24 प्रेजेंट शक्ति रत्न पुरस्कार 2022 का भव्य आयोजन मुंबई के मेयर हॉल में किया गया। प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट इरम फरीदी एवं शैलेश पटेल और पुष्कर ओझा ने यहां पुलिस वालों, डॉक्टर्स, एनजीओ, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और पत्रकारों को शक्ति रत्न पुरस्कार २०२२ से नवाजा। समाज और मानव सेवा में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए यहां अवार्डी को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग एकता मंच के संस्थापक अजय कॉल सर और प्रशांत काशिद सर, जयभीम ऐप्प के संस्थापक गिरीश वानखेड़े, ग्लोबल सनशाइन के संस्थापक सूरज माटे, बीजेपी राष्ट्रिय कार्यकारिणी किसान मोर्चा के रामकुमार पाल ने दिया | 

इरम फरीदी ,राम कुमार पाल, सलीम मापखान, बबिता, अरुणा जी, डॉल्फिन दूबे, नूतन जयंत, रेणु कौशल ने दीप प्रज्वलित कर के प्रोग्राम की शुरुआत की। 
सिंगर रविका ने अजीब दास्तान गाना गाया। होस्ट मोना रहीं। जुनैद शेख (ईपी) ने भी स्टेज पर अपने अनुभवों को साझा किया। अरुणा जी ने बताया कि कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान उन्होंने काफी लोगों की मदद की। लाइफ हैंड फाउंडेशन शुरू किया है। मुझे शक्ति रत्न पुरस्कार 2022 मिला इसके लिए शुक्रिया।
ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है जब स्टेज पर सिर्फ महिलाएं ही देखने को मिल रही थीं। कई दर्जन महिलाएं स्टेज पर आईं तो महिला सशक्तिकरण की मिसाल सामने नजर आई।

यहां इरम फरीदी की फ़िल्म मीट मिस्टर चेंग के डायरेक्टर अश्विन कौशल भी मौजूद थे। गिरीश वानखेड़े (जय भीम ऐप) को शॉल व गुलदस्ता देकर इरम फरीदी ने सम्मानित किया। उन्हें शक्ति रत्न पुरस्कार 2022  भी दिया गया।
इस प्रतिष्ठित अवार्ड से जिन हस्तियों को नवाजा गया उनके नाम हैं। बबिता ओभान (बबिता डिज़ाइनर वियर), अरुणा नाभ (लाइफ हैंड फाउंडेशन) रामकुमार पाल, pm.abas, चिंतन वाशी कोरियोग्राफर, सजनी श्रीवास्तव, सलीम मापखान, रेणु कौशल, फरीदा हसन खान, अलीम खान, विकास महंते (मोदी के हमशक्ल), सुरेखा प्रमोद (सोशल एक्टिविस्ट), सचिन जी (सचिन एंटरप्राइजेज), राजेश कनौजिया, मनसे नेता आकाश पाटिल मलाड विधान सभा |  

अभीजीत राणे ने यह पुरस्कार प्राप्त करके कहा कि इरम फरीदी, शैलेश पटेल और पुष्कर का बहुत शुक्रिया, इन लोगों ने इतना अच्छा प्रोग्राम किया। 
इस अवार्ड से दिलीप सेन, अरुण बख्शी, अली खान, फरीदा फिदाई (मेकअप आर्टिस्ट) को भी सम्मानित किया गया।

इस अवार्ड से अदाकारा निहारिका रायजादा, म्यूजिक कंपोजर व सिंगर राम शंकर, सिंगर स्नेहा शकर, डॉल्फिन दुबे, पप्पू ठाकुर, अविनाश गोयल, ज्योति सिंह, रविका  दुग्गल (सिंगर), प्रार्थना (मेकअप आर्टिस्ट), एक्ट्रेस नूतन जयंत , जेन्नी जाज़, रंजन कुमार सिंह (टीवी सीरियल डायरेक्टर), कॉमेडियन वीआईपी, ध्वनि पवार, प्रोडूसर डायरेक्टर शांतनु भामरे, समाज सेविका कंचन शूर को भी सम्मानित किया गया। साथ  ही यूनियन लीडर अभिजीत राणे, पुलिस कमिश्नर प्रियतमा मुठे, जुहू पुलिस से पूनम मिरगने, निर्देशक रंजन कुमार सिंह, निर्देशक अश्विन कौशल, समाजसेविका अरुणा नाभ, संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता-गायक अरुण बक्शी, साहित्यकार रजनी साहू 'सुधा', फिल्म पत्रकार रेखा खान, गायत्री साहू, मेकअप आर्टिस्ट फरीदा एस फिदाई, रूपल मोहता, दीपू शर्मा लेडी मनोज कुमार, आयु हेल्थी व्हेल्थी के डॉ. मुकेश भाटिया | 

कॉमेडियन वीआईपी की बेटी ध्वनि ने यहां कंगना रनौत सहित कई कलाकारों की मिमिक्री की। इरम फरीदी की शार्ट फ़िल्म तर्पण दिखाई गई। इसके निर्देशक आशुतोष सिंह भी मौजूद थे।  इसी प्रोडक्शन हाउस की एक और फिल्म डिस्कनेक्ट है।  कोरोना काल पर आधारित है।
डॉ भारती छबरिया, दर्शना (मेकअप आर्टिस्ट), शारदा , अंजली पटेल, शांतनु भामरे (तेरी आशिकी में" सांग फेम) राम शंकर, स्नेहा शंकर, डॉ चंद्रकला सिंह, भावनी गोस्वामी, अभिलाष चौधरी, रेखा खान, अभिषेक खन्ना, जुनैद शेख, देव अग्निहोत्री, फ़ैज़ली मुश्ताक, डॉ.मुकेश भाटिया, प्रशांत ढागा प्रोड्यूर डायरेक्टर, आयेशा खान, ज़ुबैर खान, मयूर , निहारिका शर्मा ऎक्ट्रेस, कुसुम शर्मा , सरिता त्रिपाठी, कुमार राज डायरेक्टर, मिनी बंसल एक्ट्रेस, रमाकांत मुंडे, रजनी साहू सुधा, अश्विन कौशल, सिंगर अपर्णा नयनार को भी यह सम्मान मिला।
दीपू शर्मा (लेडी मनोज कुमार) को भी अवार्ड मिला। नीता देसाई, पायल शिवानी यूके, राजेश यादव, अलका सोशल वर्कर, आरती योगा थेरेपिस्ट, अदिति, 
डॉ राजाराम लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी चेयरमैन विनर ग्रुप व रॉयल डायमंड पामोसा इंटरनेशनल मार्केटिंग, डॉ उत्तम शांताराम जाधव, प्राइड एजुकेशन से एक्सीलेंस इन ट्रेनिंग & डेवलपमेंट  प्रणाली जाधव, सरिता त्रिपाठी, एक्सीलेंस इन मैनेजमेंट ज़ुबैर खान, एक्सीलेंस इन क्रिएटिव दसिग्नस मयूर खण्डेका, शाह इन्वेस्टमेंट बेस्ट वेल्थी एडवाइजरी फर्म 2021-2022, अजय राज़, मोना, प्रियंका पाटिल, स्वाति लंके, सना, गायत्री साहू इत्यादि को भी सम्मानित किया गया।

रविवार, 6 मार्च 2022

मार्च 06, 2022

दबंग स्टार संग्राम सिंह पटेल की भोजपुरी फिल्म जियब तोहरे खातिर" का सेकंड शेड्यूल की शूटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश के  पावन धरती  अयोध्या में श्रीमहावीर इंटरटेनमेंट व पी आर एस फ़िल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति  दबंग स्टार संग्राम सिंह पटेल भोजपुरी फिल्म "जियब तोहरे खातिर" का सेकण्ड शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दिया गया है । इस अवसर पर स्थानीय दिग्गज हस्तियों सहित फ़िल्म की पूरी यूनिट मौजूद रही। इस शुभ अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने फ़िल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

गौरतलब है कि हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही थ्रिलर व एक्शन से भरपूर भोजपुरी  फ़िल्म " जियब तोहरे खातिर" में एक बार फिर संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर की जोड़ी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाली है। ये दोनों एक साथ खूब धमाल मचाने वाले हैं। वहीं फ़िल्म  में दीपक बाबू और डॉली गुप्ता की केमिस्ट्री नजर आएगी। अभिनय की पाठशाला प्रकाश जैस व डॉक्टर देवेंद्र कुमार एक अलग तेवर में नजर आने वाले है।  इस की शूटिंग अयोध्या के आस पास के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में शूटिंग की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म "जियब तोहरे खातिर"के निर्माता संगीत कुमार सिंह , डाक्टर देवेंद्र कुमार, हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर फ़िल्म निर्देशक धीरज ठाकुर संभाल रहे हैं। फ़िल्म के लेखक अजित शर्मा हैं, जिन्होंने एक अनोखी कहानी के साथ फ़िल्म के कथा-पटकथा का लेखन किया है। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। छायांकन डीओपी प्रदीप शर्मा,  है। मुख्य कलाकार दंबग स्टार संग्राम सिंह पटेल, प्रतिष्ठा ठाकुर, प्रकाश जैस,डाक्टर देवेंद्र कुमार,नीलम पांडेय,दीपक बाबू,सुभाष चन्द्र यादव,डॉली गुप्ता,बबलू यादव, राम नाथ रुचि सिंह,व अन्य कलाकार नजर आयेंगे हैं ।